Rewa news:पिकनिक स्पॉट पर 14 हजार से अधिक पर्यटकों ने किया वन्यजीवों का दीदार!
Rewa news:पिकनिक स्पॉट पर 14 हजार से अधिक पर्यटकों ने किया वन्यजीवों का दीदार!
रीवा . नए साल के पहले दिन रीवा और इसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली। शहर के पास स्थित ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई। सुबह होते ही लोग कतार में खड़े हो गए, और प्रवेश के लिए प्रबंधन ने आठ टिकट काउंटर लगाए, फिर भी लंबी कतारें लगी रहीं। सायं तक 14,541 लोग टिकट खरीदकर सफारी में प्रवेश कर पाए, जिससे चिड़ियाघर प्रबंधन को करीब छह लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतना, मैहर और रीवा जिले के वनकर्मियों के साथ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। इसके अलावा, जिले के अन्य पर्यटन स्थलों जैसे गोविंदगढ़ के खंधो माता मंदिर, वाटरफॉल, और कष्टहरनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उत्तर प्रदेश से पर्यटक खड़ी धूप में वाटरफॉल का आनंद लेने पहुंचे, जबकि घिनौचीधाम, पुरवा, देवतालाब, बहुती और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं ने नए साल का जश्न मनाया।