रीवासिटी न्यूज
Rewa news:ट्रक की टक्कर से खाई में गिरा वाहन एयरपोर्ट के पास हादसा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

Rewa news:ट्रक की टक्कर से खाई में गिरा वाहन एयरपोर्ट के पास हादसा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!
रीवा. चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट मार्ग पर गुरुवार को ट्रक और चार पहिया वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया, जिससे उसमें सवार लोग वाहन के अंदर फंस गए।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर की मदद से वाहन को निकाला और घायल लोगों को संजय गांधी अस्पताल भेजा। हालांकि, घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी और जाम खुलवाया। इस हादसे में घायल हुए दो स्थानीय लोग, रवि तिवारी और सुखेंद्र तिवारी को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।