रीवासिटी न्यूज
Rewa news:नाबालिग से रेप की शिकायत नागपुर में आरोपी गिरफ्तार!
Rewa news:नाबालिग से रेप की शिकायत नागपुर में आरोपी गिरफ्तार!
रीवा . बिछिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है, जो नागपुर में दर्ज कराया गया है। कुछ दिन पहले किशोरी को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उसे परिजन उपचार के लिए नागपुर ले गए। वहां जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि उसके पेट में भ्रूण है, जिससे दर्द हो रहा था।
किशोरी ने इस बारे में परिजनों को बताया और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। किशोरी ने बताया कि दो महीने पहले वह एक काम से आरोपी अनुराग गुप्ता के पास गई थी, जो खड्डा टोल प्लाजा के पास ऑनलाइन काम करता है। वहां उसने बलात्कार किया और किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी दी। इस शिकायत के बाद नागपुर पुलिस ने बिछिया थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया।