Rewa news:चिरहुला में बनेगा मॉडल पार्क प्रस्ताव तैयार करे: ननि आयुक्त
Rewa news:चिरहुला में बनेगा मॉडल पार्क प्रस्ताव तैयार करे: ननि आयुक्त
रीवा . शहर के चिरहुला मोहल्ले में मॉडल पार्क बनाए जाने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने चिरहुला क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों से कामकाज की जानकारी ली। आयुक्त ने पार्क में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि नए कार्यों के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने शहर में नाली, सड़क और अन्य निर्माण कार्यों की कनेक्टविटी पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की योजना सही से तैयार नहीं होती, जिसके कारण जलभराव और अन्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसलिए, नगर निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों और प्रस्तावित कार्यों के लिए अन्य एजेंसियों को एनओसी प्राप्त करने के बाद ही निर्माण करने की व्यवस्था बनाई जाए।
संविदाकार को टर्मिनेट करो
साथ ही, आयुक्त ने हाउसिंग बोर्ड द्वारा सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी का ढेर लगाने की वजह से चिरहुला कालोनी में जलभराव की स्थिति का भी उल्लेख किया और उसे जल्द हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, वार्ड 44 के चिरहुला कालोनी में रोड साइड से अस्थाई अतिक्रमण हटाने, पेवर ब्लॉक लगाने और कालोनी में स्थित भवनों की विधिवत कम्पाउंडिंग कराने की भी योजना बनाई गई। आयुक्त ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर शिकायत सही है तो संविदाकार को टर्मिनेट कर ब्लैकलिस्ट किया जाए। इस दौरान अमृतलाल मिश्रा, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, सहायक राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।