रीवासिटी न्यूज
Rewa news:प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा!
Rewa news:प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा!
रीवा . मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की जिला इकाई द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर रीवा को सौंपा गया। इस ज्ञापन में संघ ने ओबीसी वर्ग के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई हैं। प्रमुख मांगों में ओबीसी की क्रीमीलेयर सीमा को समाप्त करने, निजी क्षेत्रों में 27 प्रतिशत आरक्षण देने, इडब्लूएस में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने और राष्ट्रीय न्यास आयोग के गठन की मांग की गई है। इसके अलावा, थर्ड जेंडर के लिए सभी अस्पतालों में अलग चिकित्सा वार्ड की व्यवस्था, महिला कर्मचारियों को मासिक चक्र के दौरान सवैतनिक अवकाश प्रदान करने, और सावित्री बाई फुले की जयंती 3 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस के रूप में घोषित करने की भी मांग की गई। ज्ञापन सौंपने में संघ के कई पदाधिकारी शामिल रहे।