Rewa news:चोरों की गैंग का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार, सामान बरामद!
Rewa news:चोरों की गैंग का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार, सामान बरामद!
रीवा . पुलिस ने शातिर चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बिछिया थाने के जनाना बाग में 30 दिसबर की रात चोरों ने घर में घुसकर सामान पार कर दिया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदेहियों के संबंध में जानकारी जुटाई तो तीन युवकों के नाम सामने आए जो घटना के समय आसपास के इलाके में घूमते देखे गए थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उनको पकड़ा तो आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों ने घर से चुराया गया सामान छिपाकर रखने की जानकारी दी जो उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है। आरोपियों में उस्मान खान पिता इरफान खान 21 वर्ष, रासिद खान पिता आबिद खान 24 वर्ष, मो. सैफी खान पिता सरदार खान 29 वर्ष तीनों निवासी बिछिया शामिल हैं।
पकड़े गए आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक भी मिली है जिसका मामला सिटी कोतवाली थाने में दर्ज है। सिटी कोतवाली पुलिस भी उक्त आरोपियों को रिमांड पर लेगी। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों की अन्य घटनाओं में भूमिका की जांच की जा रही है। वे चुराया गया सामान बेचने की फिराक में थे।