Rewa news:राहगीरों को रोककर बदमाशों ने मोबाइल और रुपए लूटे, दो गिरफ्तार!
रीवा. जयस्तंभ चौक पर दो बदमाशों ने सरेराह दो लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
मऊगंज थाने के देवरी शिवमंगल सिंह गांव निवासी विनोद कोल और उनके भतीजे रजनीश कोल रविवार रात रीवा आकर रेलवे स्टेशन जाने के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे जयस्तंभ के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और धमकाकर उनका मोबाइल व 800 रुपये छीन लिये। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने टीम गठित कर संदिग्धों की तलाश शुरू की। पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले में घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने लूट की वारदात को स्वीकार किया। आरोपियों की पहचान बादल लोनिया और निखिल रजक के रूप में हुई, जिनसे लूटी गई रकम और मोबाइल बरामद कर लिये गए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।