Rewa news:स्कूल का रास्ता खुलवाने के लिए आयुक्त को सौंपा ज्ञापन!

Rewa news:स्कूल का रास्ता खुलवाने के लिए आयुक्त को सौंपा ज्ञापन!
रीवा . शासकीय प्राथमिक विद्यालय महडाडी को बंद करवाने का षड्यंत्र एवं महडाडी से हरदी मार्ग बनवाने के लिए संभागीय कमिश्नर रीवा को ज्ञापन दिया गया। स्थानीय निवासी जेपी कुशवाहा और शुभम कुशवाहा के साथ महडाडी और हरदी के निवासियों ने बताया कि महडाडी से हरदी पहुंच मार्ग सरहिया बांध की मेढ़ जो मात्र तीन-चार सौ मीटर है होकर जाता है। स्कूल के लिए भी यही एकमात्र रास्ता हैै। यदि यह रास्ता बंद होता है तो इन गांवों की दूरी लगभग 5 किलोमीटर बढ़ जाती है, जिससे बच्चों को स्कूल आवागमन एवं स्वास्थ्य सुविधा में भी परेशानी होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रायपुर कर्चुलियान ने इस संदर्भ में राजस्व विभाग को पत्र लिखा परंतु उस पर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह की एक अन्य घटना में कुछ माह पहले शिवपुरवा गांव में राजनीतिक दबंगों के लिए मार्ग निकालने के लिए कई कुशवाहा परिवारों की जमीन को बिना उनकी मर्जी के अधिग्रहित किए रास्ता निकाल दिया है।। ज्ञापन देने में जानकी सेन, बद्री कुशवाहा, युसूफ अली, अफसर अली, शिवम कुशवाहा, रामलाल कुशवाहा, रमेश सोंधिया, संतोष विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।