रीवासिटी न्यूज

Rewa news:संभागायुक्त के निर्देश पर आरइएस के अधीक्षण यंत्री ने थमाया नोटिस!

Rewa news:संभागायुक्त के निर्देश पर आरइएस के अधीक्षण यंत्री ने थमाया नोटिस!

 

 

 

 

 

बिना रेट कोटेशन स्वीकृत करने पर जवाब तलब
इन कामों के कोटेशन में दर का उल्लेख नहीं

रीवा . ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों द्वारा मनमानी रूप से काम किए जाने का एक मामला फिर सामने आया है। इसकी शिकायत संभागायुक्त से की गई थी, जहां से जांच के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। संबंधित अधिकारी से जवाब भी तलब कर लिया गया है। इस बार मामला निर्माण कार्यों के लिए बुलाए गए कोटेशन को बिना रेट के ही स्वीकृत किए जाने से जुड़ा है। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दस्तावेजों का हवाला देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने संभागायुक्त से शिकायत की। वहां से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधीक्षण यंत्री को शिकायत पत्र भेजकर जांच कराए जाने का निर्देश जारी हुआ है। इस निर्देश के बाद अधीक्षण यंत्री कार्यालय ने भी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक दो के कार्यपालन यंत्री को जांच करने का निर्देश दिया है। मामला ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक एक से जुड़ा है, जहां के कार्यपालन यंत्री टीपी गुर्दवान को नोटिस देकर उनका पक्ष जाना गया है। शिकायत में आरोप है कि बिना दर वाले कोटेशन अपने करीबियों से कार्यपालन यंत्री द्वारा जमा कराए जाते हैं और फिर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए उसमें जरूरत के हिसाब से दर भरी जाती है। इस संबंध में दस्तावेज भी सौंपे गए हैं। पहले भी कार्यपालन यंत्री टीपी गुर्दवान कई दूसरे मामलों में सुर्खियों में रहे हैं।

 

 

 

आरईएस द्वारा स्वीकृत किए गए कुछ कोटेशन आरटीआइ के जरिए निकाले गए हैं। शिकायत में इनका भी उल्लेख किया गया है, जिसमें गंगेव जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना में तीन अलग-अलग पीसीसी एवं ग्रेवल रोड का निर्माण, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण, ग्राम पंचायत लोटनी में पीसीसी एवं ग्रेवल रोड निर्माण आदि शामिल हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि जांच में अन्य पंचायतों में कराए गए कार्यों में भी मनमानी पाई जाएगी।

 

 

 

संबंधित को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है
संभागायुक्त कार्यालय से शिकायत पर जांच करने का निर्देश मिला था, जिस पर संबंधित को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

अतुल चतुर्वेदी, अधीक्षण यंत्री आरईएस रीवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button