Rewa news:जिला उद्योग संवर्धन समिति की बैठक मे उद्यमियों ने गिनाई समस्याएं!
Rewa news:जिला उद्योग संवर्धन समिति की बैठक मे उद्यमियों ने गिनाई समस्याएं!
रीवा . जिला उद्योग संवर्धन समिति की बैठक डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले की उपस्थिति में आयोजित की गई। इसमें जिले में स्थापित उद्योगों के उद्यमियों से औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। अर्धशहरी औद्योगिक संस्थान बिछिया के उद्यमियों ने विद्युत समस्या, अतिक्रमण हटाने और जल निकासी की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। वहीं, उद्योग विहार चोरहटा के उद्यमियों ने पानी की निकासी और विद्युत ट्रिपिंग की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक में इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ने बिछिया में जल निकासी के लिए नाली निर्माण का काम अगले तीन महीने में कराने की बात कही। इस बैठक में उद्योग विहार के अध्यक्ष राजीव खन्ना, उपाध्यक्ष जीएस साहनी, उपदेश पसारी, दिलीप सिंह, नीलेश तिवारी सहित अन्य उद्यमी और कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, संजय सिंह, महाप्रबंधक जेपी तिवारी भी मौजूद रहे।