Rewa news:आरटीओ विभाग द्वारा वाहन चालकों की जांची गई आंख, नौ को दिए गए चश्मे!

Rewa news:आरटीओ विभाग द्वारा वाहन चालकों की जांची गई आंख, नौ को दिए गए चश्मे!

 

 

 

 

रीवा . सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बुधवार को आरटीओ विभाग द्वारा वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आरटीओ मनीष त्रिपाठी, परिवहन स्क्वाड प्रभारी रवि मिश्रा, थाना प्रभारी विकास कपीस और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला अस्पताल से आए डॉ. डीके गुप्ता और उनकी टीम ने 65 ड्राइवरों और 25 यात्रियों का नेत्र परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान 9 वाहन चालकों को पावर वाले चश्मे दिए गए। शिविर में एएसआई बृजेश सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर सिंह, पवन पाठक, एमपी शुक्ला, मुनि महेश मिश्रा, डी पी द्विवेदी, शिब्बू श्रीवास्तव, रमेश उपस्थित रहे।

Exit mobile version