Rewa news:आयुष्मान योजना का इंसेंटिव देने में नर्सों ने भेदभाव का लगाया आरोप, करेंगी हड़ताल!

Rewa news:आयुष्मान योजना का इंसेंटिव देने में नर्सों ने भेदभाव का लगाया आरोप, करेंगी हड़ताल!

 

 

 

 

रीवा . आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाला इंसेंटिव लंबे समय से नर्सों को नहीं मिल रहा है। जिसके चलते मेडिकल कालेज के नर्सेस एसोसिएशन ने डीन को ज्ञापन सौंपा है। इसमें मांग उठाई गई है कि लंबित इंसेंटिव का भुगतान तीन दिन के भीतर कराया जाए।

 

 

 

 

 

यदि इस अवधि में भुगतान नहीं होगा तो आगामी तीन दिन के बाद सोमवार 13 जनवरी से मेडिकल कालेज के सभी अस्पतालों में सेवाएं देने वाली नर्सें अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले जाएंगी। ज्ञापन में कहा गया, दिसंबर में भी ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें आश्वासन दिया गया था कि 20 दिसंबर के पहले भुगतान हो जाएगा। नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अंबिका तिवारी ने बताया, आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि डाक्टरों को बराबर मिल रही है। जब नर्सों को देने की बारी आती है तो बहाने बताए जाते हैं। समयमान वेतनमान का लाभ भी लंबे समय से नहीं मिल पा रहा है। आकस्मिक अवकाश में भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

 

 

 

 

भुगतान की प्रक्रिया चल रही : डीन
डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाला इंसेंटिव कुछ तकनीकी कारणों से रुका हुआ था। इसकी प्रक्रिया चल रही है। तीन दिन के पहले ही भुगतान हो जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि नर्सों की अन्य जो भी मांगें हैं वह भी पूरी की जाएंगी, हड़ताल जैसी स्थिति नहीं आएगी।

Exit mobile version