Rewa news:बिजली कर्मचारियों के साथ आरक्षक ने की मारपीट!
Rewa news:बिजली कर्मचारियों के साथ आरक्षक ने की मारपीट!
रीवा. पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में मीटर लगाने के दौरान आरक्षक के परिवार और बिजली कंपनी के कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई है। इसमें घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। बिछिया थाने के पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में बिजली विभाग के कर्मचारी मीटर लगाने के लिए गए थे।
लाइनमैन कमलेश्वर प्रसाद मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी जब मीटर लगा रहे थे तभी आरक्षक शंकर साकेत ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की जिससे पुलिस लाइन में हंगामा मच गया। घटना से काफी देर तक हंगामा मचा रहा। बाद में स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत कराया। पीड़ित कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और बाद में बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है। पीड़ित कर्मचारी कमलेश्वर प्रसाद मिश्रा का कहना है कि उक्त आरोपी द्वारा मीटर लगाने से रोका गया और गाली-गलौज कर मारपीट की गई। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।