Rewa news:मवेशियों से परेशान ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, आंदोलन की चेतावनी!
रीवा . आवारा मवेशियों से परेशान ग्रामीण सोमवार को शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि यह बड़ी समस्या है। दिन-रात वह खेतों में फसलों को नष्ट कर रहे हैं। इन पशुओं की निगरानी के लिए जिम्मेदार खामोश हैं जिसकी वजह से भारी नुकसान हो रहा है। यदि सप्ताहभर में कोई ठोस पहल नहीं होती तो वह आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल में सिलपरा,भटलो, सिलपरी, कोठी सहित कई अन्य गांवों के लोग शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे बीके माला ने कहा कि सिलपरा एवं आसपास तैयार हो रही रबी की फसल को रात में सैकड़ों आवारा पशु नष्ट कर रहे हैं जिससे किसानों के भूखों मरने की स्थिति पैदा होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि आवारा मवेशियों को किसी एक स्थान पर रखा जाएगा और उनके खाने पीने की सप्ताहभर व्यवस्था किसान उठाएंगे। इस अवधि तक प्रशासन की ओर से इंतजाम कराए जाएं और यदि व्यवस्था नहीं होगी तो सामूहिक रूप से आंदोलन किया जाएगा।