Rewa news:मुख्यमंत्री ने रीवा हवाई अड्डे पर की नाइट लैंडिंग, वीसी से शहडोल के उद्योगपतियों से किया संवाद!
इन्वेस्टर्स मीट से तीन लाख 75 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश के प्रस्ताव : मुख्यमंत्री
रीवा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार रात 9.45 बजे रीवा हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग की। हवाई अड्डे के टर्मिनल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने शहडोल में 16 जनवरी को आयोजित रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए अब तक तीन लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल हैं। इनसे लगभग 84 हजार रोजगार के सृजन की संभावना है।
शहडोल संभाग में भी 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। हमें व्यक्ति 10 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव देगा या एक करोड़ का हमारे लिए दोनों समान है। संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर आगामी दो दिन में स्टार्टअप के लिए नए उद्यमियों को तैयार करें। यह वर्ष प्रदेश में उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इन्वेस्टर्स मीट से इसके लक्ष्यों की प्राप्ति होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक सिद्धार्थ तिवारी, नरेन्द्र प्रजापति, जिपं अध्यक्ष नीता कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह, रीवा संभागायुक्त बीएस जामोद, प्रभारी आईजी रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर प्रतिभा पाल व पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के उद्योगपति बड़ी संख्या में शामिल हुए।
रीवा में 50 मिनट रुके सीएम,रात में ही चित्रकूट रवाना
हवाई अड्डे के टर्मिनल से शहडोल संभाग की वीसी करने के बाद रात 10.34 बजे वे सड़क मार्ग से चित्रकूट के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि सीएम डॉ मोहन का पूर्व निर्धारित कार्य₹म सोमवार की रात रीवा में रुकने का था और अगले दिन चित्रकूट जाने का था। लेकिन, अचानक से इसमें परिवर्तन हुआ।
सुरेश सोनी से भी होगी मुलाकात
इन दिनों आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व में से एक सुरेश सोनी चित्रकूट प्रवास पर हैं। वे आरोग्य धाम में रुके हैं। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम भी आरोग्य धाम में है। ऐसे में माना जा रहा कि मुख्यमंत्री की सुबह सुरेश सोनी से मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री को सुरेश सोनी के करीबियों में माना जाता है। राजनीतिक गलियारों के अनुसार 2013 में सोनी खुद नागपुर और भोपाल गए थे, ताकि डॉ मोहन यादव को टिकट मिल सके।