रीवासिटी न्यूज
Rewa news:एनडीपीएस एक्ट में दोषी को सश्रम कारावास की सजा!
Rewa news:एनडीपीएस एक्ट में दोषी को सश्रम कारावास की सजा!
रीवा . एनडीपीएस एक्ट के दोषी को न्यायालय ने सश्रम कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है। अर्थदंड जमा न करने पर उसको अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी। गुढ़ थाने में यह कार्रवाई 2019 में हुई थी। पुलिस ने महसांस के समीप गांजा तस्करों को पकडऩे के लिए घेराबंदी की थी। एक आरोपी सुधी पांडेय गाड़ी छोड़कर भाग गया, जबकि बैग में गांजा रखे दूसरा आरोपी धमेन्द्र पटेल महसांव को गिरफ्तार कर लिया गया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय में पेश किया। विशेष न्यायाधीश केशव सिंह ने आरोपी को दोषी करार देते हुए सश्रम कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई।