Principal and teacher love affair News : शिक्षा के मंदिर में प्रिंसिपल और अध्यापिका की अश्लीलता का विडियो हुआ वायरल , शिक्षा विभाग दहशत में,
शिक्षा के मंदिर में प्रिंसिपल और अध्यापिका की अश्लीलता का विडियो हुआ वायरल , शिक्षा विभाग आया दहशत में,
राजस्थान : चित्तौड़गढ़ जिले के एक विद्यालय में प्रिंसिपल(principal) और अध्यापिका के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग (love affair) विद्यालय में ही करने लगे प्रेम प्रसंग का परीक्षण, विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खुले आम चल रहा था रासलीला, कहा जाता है कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है और ऐसे पवित्र स्थान पर ऐसा घिनौना खेल खेला जा रहा था, प्रिंसिपल और टीचर के बीच चल रहे खेल पर शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्यवाही की और प्रिंसिपल और अध्यापिका को शिक्षा विभाग से रिटायर कर दिया,
आपको बता दें कि.. सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर की कुछ अश्लील हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल है, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, मामला चित्तौड़गढ़ के गंगरार ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेरा(Government Higher Secondary School Salera) का है,
सूत्रों के अनुसार School के अन्य शिक्षकों ने संदेह के आधार पर प्रिंसिपल के कमरे में गुप्त रूप से cctv cameras लगा दिए थे, इन कैमरों में प्रिंसिपल और शिक्षक(principal and teacher) को कार्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया, प्रिंसिपल की हरकतों के एक-दो नहीं बल्कि कई वीडियो अलग-अलग दिनों में सामने आए हैं,
दावा किया जाता है कि इन Video की संख्या दर्जनों में है, video viral होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप(stir up) मच गया और जिला शिक्षा अधिकारी(District Education Officer) राजेंद्र कुमार शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी गुस्सा है, शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों को बर्खास्त करने की मांग की, ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बच्चों के भविष्य व शैक्षणिक माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।