Rewa news:एसएएफ ग्राउंड में होगा गणतंत्र दिवस, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला करेंगे ध्वजारोहण।
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 23, 2025Last Updated: January 23, 2025
Less than a minute
Rewa news:एसएएफ ग्राउंड में होगा गणतंत्र दिवस, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला करेंगे ध्वजारोहण।
रीवा . गणतंत्र दिवस का मुय समारोह 26 जनवरी को एसएएफ परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। मुय अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ध्वजारोहण करेंगे। उसके पश्चात राष्ट्रगान होगा और मुय अतिथि को सलामी दी जायेगी। साथ ही गणतंत्र दिवस की संध्या पर शाम 6 बजे से नगर निगम रीवा के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 23, 2025Last Updated: January 23, 2025