रीवासिटी न्यूज

Rewa news:शिविर के सभी आवेदनों का 25 तक हर हाल में निराकरण करें: कलेक्टर 

Rewa news:शिविर के सभी आवेदनों का 25 तक हर हाल में निराकरण करें: कलेक्टर

 

 

 

 

 

 

 

रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शिविरों में प्राप्त आवेदन सभी विभागीय अधिकारी 25 जनवरी से पहले शत-प्रतिशत निराकरण करें। आवेदन तथा उसके निराकरण की जानकारी जनकल्याण पोर्टल एवं विभागीय पोर्टल दोनों में दर्ज करें। अभियान की अवधि समाप्त होते ही आवेदन पत्रों से संबंधित जानकारी फ्रीज हो जाएगी। उसके बाद उसमें किसी भी तरह का सुधार संभव नहीं होगा।

 

 

 

 

 

कलेक्टर ने कहा, सीएमएचओ आयुष्मान योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों को जनकल्याण पोर्टल तथा विभागीय पोर्टल दोनों में दर्ज कराएं। लगभग 1500 आवेदन कार्रवाई के लिए शेष हैं। अभियान के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड भी इसमें शामिल करें। राजस्व महाभियान में नामांतरण, बंटवारा तथा नक्शा तरमीम के प्रकरण भी जनकल्याण पोर्टल पर भी दर्ज कराएं। आयुक्त नगर निगम स्वनिधि योजना में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कराएं। श्रम विभाग में मजदूरों के संबल योजना में पंजीयन से संबंधित 5658 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन सभी का निराकरण सुनिश्चित करें।

 

 

 

 

 

15 दिन में पूरी करें जांच
रीवा. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने धान उपार्जन की समीक्षा की। कहा , धान उपार्जन में अनियमितता करने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करें। सोहागी खरीदी केन्द्र से संबंधित जांच 15 दिन में पूरी कर दोषियों पर कार्रवाई करें। 23 जनवरी धान उपार्जन की अंतिम तिथि है। जिन केन्द्रों में खरीदी पूरी हो गई है उन्हें बंद कराएं। उपार्जित धान का दो दिन परिवहन कराकर सुरक्षित भंडारण कराएं। तकनीकी कारणों य बैंक खाते में कठिनाई के कारण किसानों को भुगतान के जो ट्रांजेक्शन फेल हुए हैं उनमें तीन दिन में सुधार कराकर शेष राशि का भुगतान कराएं। उचित मूल्य दुकानों के लिए आवंटित खाद्यान्न का समय पर परिवहन कराएं। एसडीएम जवा को खाद वितरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिला आपूर्ति अधिकारी सीबीएस जादौन, जीएम सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, जिला प्रबंधक विपणन संघ शिखा वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button