Rewa news:वेयरहाउस संचालकों का दो साल से नहीं हुआ भुगतान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

Rewa news:वेयरहाउस संचालकों का दो साल से नहीं हुआ भुगतान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

 

 

 

 

 

रीवा . वेयरहाउस संचालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कई समस्याओं का उल्लेख किया गया है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि गेहूं, धान, मसूर, सरसों, मूंग, चना आदि का किराया भुगतान पिछले दो साल से बकाया है। जिसके कारण वेयरहाउस संचालक एनपीए हो रहे हैं। उनके गोदाम नीलामी की कगार पर हैं। गोदाम में रखे गए स्कन्ध का कीटोपचार नहीं हो पाने के कारण स्कंध भी खराब हो रहे हैं। जिससे संचालकों के साथ सरकार की भी काफी हानि होगी। संगठन ने यह भी मांग रखी की खरीदी केंद्र वेयरहाउस में ही बनाए जाएं और वेयरहाउस को ही खरीदी कराई जाए। साथ ही वर्ष में 6 माह की व्यवसायिक गांरटी दी जाए। उपार्जन भण्डारण की नीति निर्धारण के समय जिला एवं प्रदेश स्तरीय बैठक में वेयर हाउस संगठन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए उनके भी सुझाव लिए जाएं। संगठन ने ज्ञापन में कहा है की अगर एक माह के अंदर हमारे सभी लबित बिलों का भुगतान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर निजी वेयर हाउस संगठन रीवा के अध्यक्ष पीएल अवस्थी, सचिव सीएम शुक्ला, नृपेंद्र सिंह पिन्टू, अरूण तिवारी, रूपेश सिंह, विश्वबंधु शुक्ला, रविशंकर चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version