Rewa news:स्कूल के पास बीयरबार पर एमआइसी का विरोध कंपोजिट शराब दुकान हटाए जाने की मांग।

Rewa news:स्कूल के पास बीयरबार पर एमआइसी का विरोध कंपोजिट शराब दुकान हटाए जाने की मांग।

 

 

 

 

 

 

रीवा. शहर के बीच स्कूल के पास बीयर बार खोलने के प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है। इस संबंध में नगर निगम के मेयर इन काउंसिल के सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल ने कलेक्टर को पत्र सौंपा है। जिसमें नियमों के अनुसार कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। पत्र में उल्लेख किया है कि शहर के वार्ड 18 में स्थित एक्सीलेंस स्कूल के पास बीयर बार खोले जाने की तैयारी की गई है। जिला न्यायालय के बगल इस बीयर बार के खोले जाने से कई तरह की समस्याएं बात में उत्पन्न होंगी। ताला हाउस कैम्प्स के आसपास आए दिन रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं, जहां पर पहले से लोगों की भीड़ जमा हो रही है। इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं किया जा रहा है। इस क्षेत्र में एक ओर भीड़ बढ़ रही है, वहीं अग्निशमन से जुड़े इंतजाम न के बराबर हैं। एमआईसी सदस्य ने यह भी कहा है कि बी स्क्वायर नाम के भवन का निर्माण निर्धारित एफएआर के अनुसार नहीं है। इसके अवैध निर्माण वाले हिस्से को गिराए जाने के लिए नगर निगम की ओर से नोटिस जारी की गई है। उक्त भवन जहां अवैध निर्माण की श्रेणी में है और उस पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, वहीं पर बीयर बार की अनुमति देना उचित नहीं है। मांग उठाई गई है कि इस स्थान पर बीयर बार खोले जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए।

 

 

 

 

 

एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल ने कलेक्टर को एक और ज्ञापन सौंपा है। जिसमें वार्ड छह के झिरिया में स्थित कंपोजिट शराब दुकान को हटाए जाने की मांग उठाई गई है। पत्र में कहा है कि स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि इस शराब दुकान की वजह से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस शराब दुकान से 50 से 100 मीटर की दूरी पर टीआरएस कालेज, विधि महाविद्यालय, सदाशिव गोलवरकर कालेज, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, आजाक छात्रावास संचालित है। नियमों के अनुसार शराब दुकान शैक्षणिक संस्थाओं से दूर होना चाहिए। इस शराब दुकान के पास ही एक मंदिर भी है। मांग उठाई है कि इस शराब दुकान को उक्त स्थान से हटाया जाए या फिर पूरी तरह से बंद ही कर दिया जाए। उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों के मन में आक्रोश है, वह कभी भी इस पर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Exit mobile version