देशलाइफ स्टाइलसिटी न्यूज
Breaking News: मौनी अमावस्या पर चित्रकूट के रामघाट में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा।

मौनी अमावस्या पर चित्रकूट के रामघाट में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा।
Breaking News: सुबह से ही श्रद्धालु मंदाकनी नदी में स्नान कर रहे हैं और बाद में कामतानाथ महाराज के दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं(devotees) का जत्था विभिन्न राज्यों से पहुंचा है। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई किलोमीटर पहले 4 व्हीलर वाहनों को रोका और ड्रोन के माध्यम से हालात पर नजर रखी जा रही है।