Breaking News: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत
Breaking News: महेश्वर कजरारी आंखों के कारण महाकुंभ में सुर्खियों में आई खरगोन की मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री हो गई। बुधवार को फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा महेश्वर पहुंचे। मोनालिसा से मिले। परिवार की सहमति के बाद मोनालिसा से अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए अनुबंध कर लिया। शूटिंग अप्रेल से लंदन में शुरू होगी। मोनालिसा के शॉर्ट्स देश में ही फिल्माए जाएंगे। फिल्म में राजकुमार राव के भाई अमित राव लीड रोल में होंगे। मोनालिसा सैनिक की बेटी बनेंगी।
मोनालिसा(Monalisa) का परिवार महेश्वर(family maheshwar) शहर के बाहर डेरा बनाकर रहता है। परिवार(Family) के सदस्य आसपास के मेलों में माला और नगीने बेचने का काम करते हैं। वह ओंकारेश्वर-उज्जैन में भी लंबे समय से माला बेच रही है। प्रयागराज महाकुंभ(Prayagraj Mahakumbh) के दौरान वह यू-ट्यूबर्स(you-tubers) के कारण सोशल मीडिया(social media) रील्स में कुछ इस तरह वायरल हुई कि लोगों से परेशान होकर पूरा परिवार कुंभ मेला से लौट आया था।