Rewa news:घर के पास छात्रा की चाकू मारकर हत्या गांव मे दहशत!

Rewa news:घर के पास छात्रा की चाकू मारकर हत्या गांव मे दहशत!
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर से 100 फीट की दूरी पर यह वारदात हुई है। मौके पर खून के धब्बे, चप्पल और ताबीज मिली है जो छात्रा की बताई जा रही है। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
घर से 100 फीट दूर ही हत्या
रीवा. जिले के चोरहटा थाने के डाढ़ी गांव में एक छात्रा पर सरेराह किसी ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे गांव में सनाका खिंच गया। आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
कोमल मिश्रा (15) पिता सतानंद मिश्रा बुधवार की सुबह करीब 6 बजे उठकर घर से शौच के लिए निकली थी। रास्ते में घात लगाकर छिपे आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने छात्रा के गले के पास ताबड़तोड़ कई वार किए और फरार हो गया। काफी देर तक जब कोमल वापस लौटकर नहीं आई तो मां उसे ढूंढ़ने पहुंची। रास्ते में वह खून से लथपथ पड़ी थी। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजन तत्काल किशोरी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संदेहियों की जानकारी जुटा रही पुलिस
घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। यह बात जरूर सामने आई कि आरोपी किशोरी की दिनचर्या से अच्छी तरह वाकिफ था जिसकी वजह से वह घात लगाकर छिपा हुआ था। आशंका जताई जा रही कि परिवार को जानने वाले किसी करीबी व्यक्ति का हाथ है।
एक छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। छात्रा सुबह शौच के लिए घर से निकली थी। आरोपी की तलाश की जा रही है।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा