Rewa news:डीएम नॉन को फिर हटाया गया!

Rewa news:डीएम नॉन को फिर हटाया गया!

 

 

 

 

 

रीवा . नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक का एक बार फिर तबादला हो गया है। गत माह पदस्थ किए गए पियूष माली को रीवा से हटाकर इंदौर का जिला प्रबंधक बनाया गया है। अब अशोक राजपूत को रीवा का प्रभार सौंपा गया है। राजपूत इसके पहले भी रीवा जिले के प्रभारी जिला प्रबंधक रह चुके हैं। कई मिलर्स के खिलाफ जांच के दौरान राजपूत को हटाया गया था। उन्हें रीवा से बाहर भी नहीं भेजा गया था, बल्कि जिस आफिस में जिला प्रबंधक रहे उसी में सहायक के रूप में काम करने का निर्देश जारी हुआ था। अब फिर से जिमेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version