Rewa news:अपहृत विमान को पुलिस ने कस्टडी में लिया!

Rewa news:अपहृत विमान को पुलिस ने कस्टडी में लिया!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा. रीवा हवाई अड्डे में वार्षिक एंटी हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस दौरान भाग लेने के लिए एक डमी विमान लाइ हाइ नामित किया गया। उसके बाद विमान का अपहरण कर लिया गया और कम ईंधन की चेतावनी दी गई, जिसे रीवा हवाई अड्डे पर उतरना है। आपात स्थिति के कारण एटीसी को रीवा एयरपोर्ट पर विमान को उतारने की अनुमति दी गई।

 

 

 

 

 

उधर एटीसी ने हाइजैक की सूचना तुरंत जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग को भेजी तथा कार्रवाई कर मॉकड्रिल करते हुए विमान को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। मॉकड्रिल में रीवा एयरपोर्ट की ऐरोड्रोम समिति जिसने अपहरणर्कता से समझौते किए थे उपस्थित रहे। इस दौरान अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एयरपोर्ट निदेशक नवनीत चौधरी, चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर, एडिसनल एसपी विवेक लाल, एटीसी प्रभारी आरती सिन्हा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी शुभम शर्मा, लाइबिंग एयरलाइन प्रभारी केडी सिंह सहित एयरपोर्ट से फायर विभाग ऐश्वर्य मीणा, सीएनएस इंचार्ज अंकुश गौतम उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

मौके पर ये भी रहे मौजूद

मॉक ड्रिल के दौरान बीसीएएस भोपाल के प्रतिनिधि सीताराम मीणा, एनएसजी कमांडो टीम अहमदाबाद के साथ ही रीवा जिले से मेडिकल टीम एवं फायर टीम मौके पर उपस्थित रही। क्विक रिस्पांस टीम पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड, थाना प्रभारी आशीष मिश्रा का सहयोग रहा।

Exit mobile version