Rewa news:12वीं बोर्ड में टॉपटेन में आने वाले बच्चे को मिलेगा एक लाख रुपए!
रीवा . सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविन्दगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बीएल मिश्रा ने कहा कि सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैसे शिक्षण संस्थाओं से ही भारतीय संस्कृति से संस्कारित कर्तव्यनिष्ठ, देश भक्त युवकों का निर्माण होना संभव है। साथ ही उन्होंने घोषणा किया कि आगामी 12वीं बोर्ड परीक्षा जो बच्चा प्रदेश में टॉप टेन में आएगा, उसे एक लाख रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। आयोजन में नीलिमा गुप्ता, सहदेव गुप्ता, जगदीश गुप्ता, रामरहीश पाण्डेय, सुरेश प्रसाद तिवारी, मकसूदन गुप्त, नरेन्द्र तिवारी, संतोष गुप्त, केशव सोंधिया, श्रवण कुमार तिवारी, शेषमणि शुक्ला, दिनेश सिंह तिवारी, जितेन्द्र शेखर गुप्ता, शेलेन्द्र सिंह सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।