Rewa news:समाधान ऑनलाइन के आवेदनों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई: कमिश्नर
रीवा . कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कहा कि सभी अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेंडा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें। अधीक्षण यंत्री पीएचई नलजल योजनाओं से संबंधित सभी प्रकरण दो दिन में निराकृत कराएं। कहा, ऑनलाइन के आवेदनों पर लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण समय पर ऑनलाइन दर्ज कर प्रकरण पेंशन कार्यालय में पेश करें। जनवरी माह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण प्रस्तुत न करने पर कमिश्नर ने दो जिला शिक्षा अधिकारियों तथा पांच विकासखंड शिक्षाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि पेंशन प्रकरण समय पर दर्ज न होने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सोलर पैनल लगाने के बारे भी जानकारी ली। बैठक में मुख्य अभियंता लोक निर्माण संजय खांडे, मुख्य अभियंता ऊर्जा आइके त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, मेडिकल कॉलेज डीन सुनील अग्रवाल, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. एमएल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।