Rewa news:तत्काल शुरू कराएं आईटी पार्क का निर्माण कार्य: कलेक्टर प्रतिभा पाल 

Rewa news:तत्काल शुरू कराएं आईटी पार्क का निर्माण कार्य: कलेक्टर प्रतिभा पाल

 

 

 

 

रीवा . कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कॉलेज चौराहे के समीप निर्माणाधीन एसडीएम तथा तहसील हुजूर कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग पीआइयू के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भवन का शेष निर्माण कार्य तेजी से पूरा करें। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। भवन का निर्माण पूरा होने के साथ-साथ इसके बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराकर इसे सुरक्षित बनाएं। उल्लेखनीय है कि 7 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले संयुक्त अनुविभागीय राजस्व कार्यालय भवन में एसडीएम कार्याल, उप कोषालय, पटवारी कक्षों तथा कॉन्फ्रेंस हाल सहित अन्य कक्षों का निर्माण कराया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

उसके बाद कलेक्टर ने कॉलेज चौराहे के पास आईटी पार्क निर्माण के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि पार्क का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराएं। आइटी पार्क के निर्माण से तकनीकी कौशल के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। ज्ञात हो कि 54 करोड़ रुपए की लागत से 10 मंजिल आइटी पार्क में बेसमेंट और पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version