Rewa news:मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर-एसपी से मांगा जवाब, कार्रवाई की दी चेतावनी!
Rewa news:मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर-एसपी से मांगा जवाब, कार्रवाई की दी चेतावनी!
रीवा .शहर के बोदाबाग में संचालित ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में पांच वर्ष के बच्चे के साथ किए गए कथित प्रताडऩा के मामले में मानव अधिकार आयोग ने जवाब मांगा है। इस संबंध में रीवा के कलेक्टर-एसपी के साथ ही प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को भी नोटिस जारी किया गया है। इसके पहले भी नोटिस जारी किया था जिसमें सप्ताहभर में जवाब मांगा गया था लेकिन निर्धारित समय पर जवाब नहीं भेजा गया। जिसके चलते अब आयोग ने नोटिस जारी करते कहा है समय पर जवाब नहीं प्रस्तुत किया जाएगा तो 17 फरवरी के बाद आयोग सेक्शन 13 मानवाधिकार एक्ट 1993 के तहत कड़ी कार्रवाई करेगा। मामले में भाजपा नेता गौरव तिवारी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि ज्योति स्कूल में पांच साल के बच्चे ने स्कूल में अपनी पैंट खराब कर ली, जिससे कक्षा के बाहर शौचालय तक घसीटा गया और अन्य बच्चों के सामने उससे सफाई कराई गई। ठंड में कपड़े भी उतरवाए।