Rewa news:नहर निर्माण में अनियमितता की होगी विभागीय जांच!

Rewa news:नहर निर्माण में अनियमितता की होगी विभागीय जांच!

 

 

 

 

रीवा . जल संसाधन विभाग के अपर पुरवा नहर संभाग में अनियमिमता सामने आने के बाद विभाग ने जांच बैठाई है। इस संबंध में तत्कालीन कार्यपालन यंत्री पीके पांडेय पर आरोप है कि पदस्थगी के दौरान निर्माण कार्यों और खरीदी से जुड़े कार्यों में आर्थिक अनियमितता की गई थी। मामला सामने आने के बाद विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। पहले तो नोटिस का जवाब नहीं दिया गया, बाद में फिर जब नोटिस जारी हुआ तो जो जवाब प्रस्तुत किया गया वह आधा-अधूरा रहा। इस कारण विभाग ने विस्तृत विभागीय जांच कराने का प्रशासकीय निर्णय लिया है। गंगा कछार के मुख्य अभियंता को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही अपर पुरवा नहर संभाग के वर्तमान कार्यपालन यंत्री को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी बनाया गया है।

Exit mobile version