Rewa news:नागपुर से मिलने आई युवती के साथ प्रेमी ने किया दुष्कर्म!

Rewa news:नागपुर से मिलने आई युवती के साथ प्रेमी ने किया दुष्कर्म!
रीवा . सोशल नेटवर्किंग साइट पर परिचय के बाद एक युवती महाराष्ट्र से प्रेमी से मिलने रीवा आई, जहां प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी उसे प्रयागराज में छोड़कर चंपत हो गया। पीड़िता कार्रवाई के लिए एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी ने जांच के निर्देश जारी किए हैं।
नागपुर में रहने वाली एक युवती का परिचय साल भरपूर नीरज सेन निवासी खैरा थाना गढ़ से हुआ था। उनके बीच मोबाइल पर बात होती थी और बाद में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। प्रेमी से मिलने के लिए वह 21 जनवरी को नागपुर से रीवा आई थी जहां बस स्टैंड में आरोपी मिला और उसके साथ बलात्कार किया। बाद में वह अपने रिश्तेदार के घर चली गई। 24 जनवरी को आरोपी ने उसे प्रयागराज में बुलाया जिस पर वह उसके कहने पर प्रयागराज चली गई। वहां पर आरोपी ने कुंभ स्नान के बहाने तीन दिन उसके साथ रुक रहा और शादी के नाम पर उसके साथ संबंध बनाए। बाद में आरोपी उसे प्रयागराज में छोड़कर लापता हो गया। परेशान युवती उसके गांव खैरा पहुंची जहां पर आरोपी के घर वालों ने उसे भगा दिया। कई दिनों से युवती आरोपी की तलाश में भटक रही है और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। इस घटना के शिकायत दर्ज करवाने सामान थाने पहुंचे जहां पुलिस ने उसे महिला थाने भेज दिया गया।