Rewa news:टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों के यहां होगी तालाबंदी!

Rewa news:टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों के यहां होगी तालाबंदी!
रीवा . नगर निगम सभागार में मंगलवार को आयुक्त सौरभ सोनवणे ने राजस्व वसूली के प्रगति के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जोनवार वसूली की प्रगति की जानकारी ली।
निगम आयुक्त ने कहा, साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर वसूली का कार्य करें, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर वसूली करें एवं बड़े बकायादार जो कर जमा नहीं कर रहे हैं उन पर तालाबंदी की कार्रवाई की जाए। साथ ही आयुक्त ने कहा कि सभी एआरआइ अपने वार्ड के बारात घरों से तीन दिवस के भीतर कर जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही जलकर वसूली की समीक्षा की गई। जिसमें आयुक्त ने टीम बढ़ाकर जलकर वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कम वसूली करने वाले वार्ड प्रभारियों द्वारा यदि प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपायुक्त दीपक पटेल, एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, सहायक राजस्व अधिकारी नीलेश चतुवेदी, रावेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।