Rewa news:गोदामों में अनाज का होगा भौतिक सत्यापन, नियुक्त किए अधिकारी कलेक्टर ने खाद्यान्न जमा होने, उठाव से जुड़े दस्तावेजों का भी परीक्षण करने कहा।
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250206_143932.jpg)
Rewa news:गोदामों में अनाज का होगा भौतिक सत्यापन, नियुक्त किए अधिकारी कलेक्टर ने खाद्यान्न जमा होने, उठाव से जुड़े दस्तावेजों का भी परीक्षण करने कहा।
रीवा. समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले अनाज में गोदामों से हेराफेरी किए जाने का मामला फिर सामने आया है। साथ ही गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए हैं कि खरीदी के समय ठीक से परीक्षण नहीं होता, जिसकी वजह से अमानक खाद्यान्न गोदाम में जमा कराए गए हैं। अब उठाव के दौरान शिकायतें आई हैं कि खाद्यान्न की गुणवत्ता खराब है।
इसके चलते कलेक्टर ने जिले की गोदामों में भंडारित स्लॉट के भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं। ये अधिकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सामग्री का भौतिक सत्यापन करेंगे। नियुक्त जांच अधिकारियों में एमपी डब्ल्यूसीएल रीवा गोदाम के लिए यतीश शुक्ला नायब तहसीलदार, सुभाष द्विवेदी सहायक आपूर्ति अधिकारी और केन्द्र प्रभारी, एमपी डब्ल्यूसीएल क्योंटी के लिए रमाकांत तिवारी नायब तहसीलदार, सुभाष द्विवेदी और केन्द्र प्रभारी भेड़हरा तथा एमपी डब्ल्यूसीएल भेडऱहा के लिए मनोज शुक्ला नायब तहसीलदार, वंदना जैन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और केन्द्र प्रभारी को जांच दल में शामिल किया गया है। इसी तरह एमपी डब्ल्यूसीएल घूमा के लिए तहसीलदार नीलेश कुमार सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनीत मिश्रा औरकेन्द्र प्रभारी चाकघाट को तथा एमपी डब्ल्यूसीएल चाकघाट के लिए नायब तहसीलदार प्रकाश उपाध्याय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनीत मिश्रा और केन्द्र प्रभारी चाकघाट को जांच दल में शामिल किया गया है।