Ola Roadster Bike News: ओला का नया इलेक्ट्रिक बाइक, हाई पॉवर के साथ पाए रिवर्स मोड जैसी सुबिधा के साथ हुई लॉन्च, अभी बुक करे,

ओला का नया इलेक्ट्रिक बाइक, हाई पॉवर के साथ पाए रिवर्स मोड जैसी सुबिधा के साथ हुई लॉन्च, अभी बुक करे,

Ola Roadster X Electric Bike: अगर आप भी ओला कंपनी का इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह बाइक बेहद फायदेमंद होगी इस बाइक में रिवर्स मोड जैसी बहुत प्रकार की सुविधा उपलब्ध है यह बाइक बाजार में लॉन्च होते ही कस्टमर लोगों को बेहद पसंद आ रही है इस बाइक की बेहद बाजार में चर्चा है वह डिमांड है इस बाइक के लिए कस्टमर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन, परफॉर्मेंस, तकनीक, सेफ्टी फीचर्स सभी खास हैं। देसी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी।

एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ Ola Roadster X Electric Bike उपलब्ध हैं

नई नवेली ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक(ola roadster x electric bike) की शुरुआती एक्स शोरूम(ex showroom) कीमत 74999 रुपये है. ओला इलेक्ट्रिक की इस बाइक(Bike) में सभी एलईडी लैंप हैं। बाइक क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, स्किड कंट्रोल, एडवांस रीजन, ओटीए(Bike Cruise Control, Reverse Mode, Skid Control, Advanced Region, OTA) अपडेट के साथ आती है। दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक बाइक में सुरक्षा के लिए जियो और टाइम फेंसिंग, चोरी का पता लगाने, अपना वाहन ढूंढने जैसी उच्च तकनीक सुविधाएं मिलती हैं।फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ इसमें 4.3 इंच का रंगीन एलसीडी है। इसमें कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स(Smart Connectivity Features) जोड़े गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिए हैं। कंपनी के मुताबिक बाइक की राइडिंग से जुड़े सभी आंकड़े एक ही जगह उपलब्ध होंगे।

ola roadster x electric bike में है 3 बैटरी पैक

प्रसिद्ध दोपहिया इलेक्ट्रिक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक(ola roadster x electric bike) 3 बैटरी पैक 2.5kWh, 3.5kWh, 4.5kWh के साथ आती है। इसकी अधिकतम प्रमाणित सीमा 252 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इसकी अधिकतम गति 118 किलोमीटर प्रति घंटा(118 kilometers per hour) है। यह 7 किलोवाट की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है और एकल एबीएस(abs) के साथ काम करता है। बैटरी को IP67 रेटिंग दी गई है। ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत सिर्फ 500 रुपये प्रति माह होगी। पेट्रोल बाइक की कीमत 4,000 रुपए प्रति माह है।

Exit mobile version