Rewa news:रीवा शहर में सेंट्रल जीएसटी का निरीक्षण!
रीवा . शहर में सेंट्रल जीएसटी जबलपुर की टीम ने एक फर्म में सर्वे शुरू किया है। गुरुवार देर शाम शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। बताया गया कि छापामारी करने पहुंचे अधिकारियों ने फर्म का शटर बंद कर भीतर करीब 5 घंटे तक दस्तावेजों की पड़ताल की। इस दौरान जांच अधिकारियों ने अपने वाहन पार्किंग में खड़ा कर दिए था जिसके चलते जीएसटी की कार्रवाई के बारे में देर रात तक आसपास के दूसरे व्यवसायियों को भी जानकारी नहीं हुई। इस सर्वे के बारे में रीवा के अलावा सतना के भी अधिकारी अनभिज्ञ रहे। जबलपुर के अधिकारियों की टीम सीधे रीवा पहुंची और जांच शुरू कर दी।