रीवासिटी न्यूज

Rewa news:10-12वीं बोर्ड परीक्षा,94 केंद्रों में 2143 पर्यवेक्षक रखेंगे नजर,सुबह 6 बजे पेपर लेने पहुंचेंगे थाने!

Rewa news:10-12वीं बोर्ड परीक्षा,94 केंद्रों में 2143 पर्यवेक्षक रखेंगे नजर,सुबह 6 बजे पेपर लेने पहुंचेंगे थाने!

 

 

 

 

रीवा. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 94 केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए 2143 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इस बार परीक्षा में कड़ी चौकसी बरते जाने की तैयारी की गई है।

 

 

 

 

 

परीक्षा केन्द्र में 100 मीटर के भीतर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। केन्द्र के भीतर पर्यवेक्षक और केन्द्राध्यक्ष भी मोबाइल लेकर नहीं जा पाएंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि के अलावा किसी को मोबाइल की अनुमति नहीं रहेगी। कुछ केन्द्रों में जैमर भी लगाए जाएंगे ताकि मोबाइल का नेटवर्क नहीं रहे। हायर सेकंडरी (12वीं) की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी। हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा। रीवा और मऊगंज के सभी 94 केन्द्रों में निगरानी रहेगी। अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र रीवा में पांच और मऊगंज में तीन बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर एक-चार का अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

मंडल ने लिया सबक

बीते साल बोर्ड परीक्षा और इस वर्ष कक्षा 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सबक लिया है। अब प्रत्येक सेंटर पर एक ही कक्षा के अलग-अलग पेपर रहेंगे। हर सेंटर के पेपर में बार कोड भी रहेगा। अगर परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो सीधी कार्रवाई केन्द्राध्यक्ष पर होगी।

रीवा

हाईस्कूल के परीक्षार्थी—23798

हायर सेकंडरी के परीक्षार्थी—18844

पर्यवेक्षक—-1651

परीक्षा केन्द्र—71

अतिसंवदेनशील—06

संवेदनशील—-04

मऊगंज

हाईस्कूल के परीक्षार्थी—7467

हायर सेकंडरी के परीक्षार्थी—4939

पर्यवेक्षक—-492

परीक्षा केन्द्र—23

अतिसंवदेनशील—03

संवेदनशील—-01

 

 

 

 

 

केंद्र अध्यक्ष एवं कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि को प्रश्न-पत्र का बॉक्स प्राप्त करने के लिए संबंधित पुलिस थाने में सुबह 6 बजे तक पहुंचना होगा। कलेक्टर प्रतिनिधि पुलिस थाने में पहुंचने के बाद सेल्फी लेंगे और उसे निर्धारित ऐप पर अपलोड करना होगा। इसी तरह परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर सेल्फी अपलोड करनी होगी। प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोलने से पहले बॉक्स का 6 तरफ से वीडियो बनाकर मंडल द्वारा नामांकित व्यक्ति को वाट्सऐप द्वारा भेजना होगा। बॉक्स से पेपरों के सील बंद पैकेट्स परीक्षा कक्ष में सुबह 8.45 बजे पहुंचाए जाएंगे। छात्रों को सुबह 8.50 बजे तक उत्तर पुस्तिकाए वितरित करना होगा। सुबह 8.55 बजे तक छात्रों को वितरित करेंगे।

 

 

 

 

 

आज कलेक्टर प्रतिनिधियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

परीक्षा में जिन कलेक्टर प्रतिनिधियों को नियुक्त किया गया है, उनका प्रशिक्षण सात फरवरी को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट में होगा। ई-गवर्नेंस मैनेजर द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 17 फरवरी को केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा।

 

 

 

 

 

 

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जहां जरूरत होगी वहां पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

प्रतिभा पाल, कलेक्टर रीवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button