Rewa news:शिल्पी इंफ्रा प्रो के ऑफिस में 18 घंटे चली सर्चिग, 4 करोड़ रु. की देनदारी मिली!

Rewa news:शिल्पी इंफ्रा प्रो के ऑफिस में 18 घंटे चली सर्चिग, 4 करोड़ रु. की देनदारी मिली!

 

 

 

 

 

 

रीवा पत्रिका. शहर में शिल्पी प्लाजा स्थित शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में 18 घंटे तक सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सर्चिग की। गुरुवार शाम 4 बजे से कंपनी के दफ्तर में जबलपुर की 10 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की थी। आयुक्त लोकेश कुमार के मार्गदर्शन में चली जांच में पाया गया कि संबंधित कंपनी ने अपने टर्नओवर में गलत जानकारी दी है। कंपनी पर 4 करोड़ की देनदारी पाई गई है। कार्रवाई शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक चली।

Exit mobile version