Rewa news:बोर्ड परीक्षाओं में नहीं लगेगी प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी!

Rewa news:बोर्ड परीक्षाओं में नहीं लगेगी प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी!

 

 

 

 

 

 

रीवा . जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से तथा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से आरंभ हो रही है। अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा कक्षों में अशासकीय स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने कहा है कि सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा बोर्ड परीक्षाओं के केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र के कक्षों में अशासकीय शिक्षकों की ड्यूटी न लगाएं। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 20 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक के मान से परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाएं। हर परीक्षा केन्द्र में कम से कम तीन शिक्षक रिजर्व ड्यूटी में अनिवार्य रूप से रखें। जिन अशासकीय स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं उनमें भी स्थानीय सहायक केन्द्राध्यक्ष के रूप में अशासकीय शिक्षक की ड्यूटी न लगाएं।

Exit mobile version