विश्व की सबसे दिव्य और भव्य आध्यात्मिक यात्रा – महाकुंभ 2025 में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार
Mahakumbh News: महाकुम्भ के समापन से 15 दिन पहले ही स्नानार्थियों की संख्या ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड,11 फरवरी 2025 सुबह 8 बजे तक,महाकुंभ में दिन पर दिन श्रद्धालुओं के स्नान करने की संख्या बढ़ती जा रही है अगर आप अभी तक महाकुंभ(Mahakumbh) के पावन स्थल परअभी तक स्नान नहीं किए हैं तो आप भी जाकर वहां के पावन स्थल संगम पर स्नान करने से आपके सारे पाप धुल जाएंगे ऐसा ज्योतिसो का कहना है
महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
कल्पवासी: 10 लाख से अधिक
श्रद्धालु आगमन: 39.68 लाख