Rewa news:कचरा फैलाने पर शराब दुकान पर लगाया जुर्माना!

Rewa news:कचरा फैलाने पर शराब दुकान पर लगाया जुर्माना!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . शहर के पीटीएस के पास संचालित शराब दुकान के पास गंदगी पाए जाने पर नगर निगम ने जुर्माना लगाया है। पीटीएस बाउंड्रीवाल के किनारे नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने निगम आयुक्त सुबह पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि शराब दुकान के सामने लोग कचरा फैला रहे हैं। इस संबंध में दुकान संचालक की ओर से कोई व्यवस्था कचरा संकलन के लिए नहीं की गई थी। जिस पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इस दौरान शराब दुकान के सामने बिना अनुमति के बोर्ड लगाए जाने पर उसे भी नगर निगम के कर्मचारियों ने जब्त कर लिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शहर के दूसरे कई हिस्सों में भी की गई। विश्वविद्यालय थाना के सामने से बायपास तक रोड पटरी से दोनों साइड किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही सड़क पटरी में झुंगी-झोपड़ी बनाकर किये गये अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version