Rewa news:बिछिया थाना पहुंचे एडीजी ने कर्मचारियों को किया ब्रीफ,एडीजी ने जांचे दस्तावेज, पीड़ितों को फोन कर थाने बुलाया!
रीवा. रीवा जोन के प्रभारी एडीजी अनिल राय शनिवार को रीवा पहुंचे। उन्होंने बिछिया थाने का निरीक्षण किया। एडीजी ने थाना परिसर का भ्रमण कर थाने के रजिस्टरों को चेक किया। रिकार्ड दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, सपत्ति संबंधी अपराधियों की निगरानी, पीड़ितों के साथ अच्छा बर्ताव करने, गुण्डा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाने का एमएलसी रजिस्टर जांचा। पीड़ितों को फोन कर थाने बुलवाया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में उन्होंने जानकारी ली। जो लोग रीवा में नहीं थे, उनसे फोन पर बात की।
एडीजी ने कहा कि जो भी थाने में शिकायत लेकर आता है उसकी समस्याओं को गंभीरता के साथ सुने और निराकरण करें। जो भी गुण्डा बदमाश सक्रिय हैं और लगातार अपराध कर रहे हैं उनके खिलाफ सत कार्रवाई करें। निगरानी लिस्ट, गुण्डा बदमाश लिस्ट में जो निष्क्रिय अपराधी हैं उनको बाहर करें और नए सक्रिय अपराधियों की लिस्ट खोलें। जो भी सपत्ति संबंधी अपराधी हैं उन पर लगातार निगरानी करें और उनकी आय के माध्यम का भी पता लगाएं। इस दौरान डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी मौजूद रहे।
फिटनेस पर ध्यान देने के निर्देश
एडीजी ने थाने के पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की। उनसे वेलफेयर से जुड़ी जानकारियां ली। उनको पुलिस कर्मचारियों के लिए लागू बीमा सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कर्मचारियों को अपनी फिटनेस का ध्यान रखने के लिए समय पर भोजन करने और योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ्य रखने की समझाइश दी।