Rewa news:लव मैरिज करने कोर्ट आए प्रेमी युगल को अधिवक्ताओं ने पीटा, पुलिस ने बचाया!
रीवा. लव मैरिज करने कोर्ट आए युवक-युवती के साथ अधिवक्ता सहित वहां मौजूद लोगों ने जमकर मारपीट की। घटना से न्यायालय परिसर में हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मामला न्यायालय परिसर का है।
जानकारी के मुताबिक युवक और युवती शादी अंतरजातीय विवाह करने न्यायालय परिसर आए थे। वे न्यायालय में हलफनामा बनवा रहे थे, तभी उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। युवती बुुर्का पहनकर अपनी पहचान छिपाए थी। इस दौरान अधिवक्ताओं सहित वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और न्यायालय परिसर में ही जमकर मारपीट की। युवती ने उसको बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट हुई। घटना से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने मारपीट कर रहे अधिवक्ताओं को रोका। काफी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ के चंगुल से युवक को निकालकर उसे स्कूटी से तत्काल थाने भिजवा दिया गया। वहीं युवती को भी पुलिस अपने वाहन से थाने ले आई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घटना में युवक को काफी चोट आई है। अगर पुलिस को पहुंचने में थोड़ी देरी हो जाती तो, मामला गंभीर हो जाता। पुलिस मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने में लगी है।
युवती की होगी काउंसलिंग
उक्त युवक से युवती अंतरजातीय विवाह करने के लिए आई थी। दोनों का धर्म अलग-अलग था और वे परिजनों को जानकारी दिए बिना शादी कर रहे थे। पुलिस ने युवती को समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह युवक से शादी करने की बात पर अड़ी थी। थाने से वन स्टॉप सेंटर भिजवाया है, जहां उसकी काउंसलिंग की जाएगी। वहीं युवती के परिजनों को भी थाने बुलवाया गया है।
युवक-युवती शादी करने के लिए आए थे। उनके साथ वहां उपस्थित लोगों ने मारपीट की है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उनको सुरक्षित निकालकर थाने ले आई। युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं युवती को वनस्टॉप सेंटर भेजा गया है।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा