Rewa news:अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क होता है दवाओं का वितरण, उसमें भी धांधली सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाओं की सप्लाई का आरोप,जिला अस्पताल में भी जलाई गई गोली!

Rewa news:अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क होता है दवाओं का वितरण, उसमें भी धांधली सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाओं की सप्लाई का आरोप,जिला अस्पताल में भी जलाई गई गोली!

 

 

 

 

 

 

रीवा. शासकीय अस्पतालों में अमानक स्तर पर दवाओं की सप्लाई की जा रही है। इसका सेवन मरीज को स्वस्थ बनाने में सक्षम नहीं है। इसके विरोध में डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज परिसर में अमानक दवाओं की होली जलाई।

 

 

 

 

 

 

सरकारी अस्पतालों में शासन की ओर से दवाओं की सप्लाई की जाती हे। जो दवाइयां अस्पताल में आती हैं, वह मरीजों को नि:शुल्क दी जाती हैं। इन दवाइयों की गुणवत्ता पर अब डॉक्टर्स ने ही सवाल खड़े किए हैं। अस्पताल में जो दवाइयां आ रही हैं, वह अमानक हैं। डॉक्टर दवाइयां लिखते हैं, लेकिन उसका सेवन करने से मरीज स्वस्थ नहीं होता है। इससे उसको इलाज के लिए भटकना पड़ता है। डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में शुक्रवार को डॉक्टरों ने अमानक दवाइयों की होली जलाई और अपना विरोध दर्ज कराया। हालांकि प्रदूषण को देखते हुए उन्होंने दवाइयों का नाम कागज में लिखकर उसे जलाया। डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।

 

 

 

 

 

 

 

 

अस्पताल में सप्लाई हो रही अमानक दवाइयों की होली जिला अस्पताल में जलाई गई। डॉक्टरों ने इन दवाइयों की गुणवत्ता पर शासन का ध्यान आकर्षित करवाते हुए उसमें सुधार की मांग उठाई है ताकि बीमार व्यक्ति जल्दी स्वस्थ हो सके और शासन की मंशानुरूप उसे इलाज मिल सके। इस दौरान डा. विकास सिंह, डा. केके तिवारी, डा. केबी गौतम, डा. प्रवेश आर्य, डा. मंजुल द्विवेदी, डा. नेहा तिवारी, डा. आलोक सिंह, डा. रवि प्रताप, डा. विपिन पाठक, डा. प्रतिष्ठा शर्मा, डा. किरण त्रिपाठी, डा. सब हुसैन, डा. नीतू द्विवेदी, डा. राधा सिंह, डा. सुनील, डा. अनूप, डा. एके मिश्रा उपस्थित रहे।

Exit mobile version