Rewa news:बजरंग दल ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, लवजेहाद का आरोप!
रीवा . एक दिन पहले दूसरे धर्म में शादी करने आए युवक और युवती के साथ न्यायालय परिसर में हुई मारपीट के बाद बजरंग दल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पीड़ित युवती की काउंसलिंग के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। न्यायालय परिसर में प्रेमी युगल दूसरे धर्म में शादी करने के लिए आए थे। उसी दौरान अधिवक्ताओं को उनकी गतिविधियों पर संदेह हो गया था, जिस पर युवक की जमकर धुनाई कर दी थी। युवक को बचाने के प्रयास में युवती भी घायल हो गई थी। पुलिस ने भीड़ में फंसे युवक-युवती को बाहर निकालकर थाने लाई थी।
मामले को लेकर रात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि मामला लवजेहाद का है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। युवक की शिकायत पर एक दिन पहले ही मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया, मामले की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।