Rewa news:शहर की सुंदरता को दाग लगाने वालों पर नगर निगम की सख्ती,अवैध बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू!
रीवा. शहर की सुंदरता को दाग लगा रहे अवैध होर्डिंग और बैनर के खिलाफ नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर उपायुक्त दीपक पटेल के नेतृत्व में नगर निगम की अतिक्रमणरोधी टीम ने सिरमौर चौक से समान तिराहा और जयस्तंभ चौक तक विशेष अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान पाया गया कि कई दुकानदारों और संस्थानों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध बैनर और होर्डिंग लगाए थे। इससे आवागमन में बाधित हो रहा था और शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी। निगम की टीम ने अवैध होर्डिंग, बैनर हटाने के साथ ही जय स्तंभ से लेकर बजरंग नगर मोड़ तक रोड पटरी से दोनों साइड भी अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई के साथ 28 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई भी की गई। संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी कि अगर दोबारा अवैध होर्डिंग या बैनर लगाए गए तो प्रतिदिन जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी रावेंद्र शुक्ला, सहायक ज्ञानेंद्र द्विवेदी और अतिक्रमणरोधी दल शामिल रहा।