Rewa news:गृह निर्माण सहकारी समिति में फर्जीवाड़े की शिकायत!

Rewa news:गृह निर्माण सहकारी समिति में फर्जीवाड़े की शिकायत!
रीवा . सर विश्वेश्वरैया गृह निर्माण सहकारी समिति में फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संबंध में शहर के समान थाने में ज्ञापन सौंपकर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
शिकायतकर्ता विश्वनाथ पटेल ने ज्ञापन में बताया है कि सर विश्वेश्वरैया गृह निर्माण सहकारी संस्था पुलिस प्रशिक्षण शाला के पीछे नई बस्ती रीवा के मकान मालिक एसआर दुबे के मकान में फर्जी पता लिखाकर फर्जी रूप से सदस्य बने पद्मप्रभा जैन, क्रान्ती देवी एवं रामसिया दुबे आदि ने सोसाइटी के अन्य लोगों के साथ सांठगांठ से समान स्थित कई भूमियों का बंदरबाट किया है।
साथ ही हुजूर तहसीलदार रीवा द्वारा गठित राजस्व टीम द्वारा बिना कार्य स्थल पर गए और भूमिस्वामियों को बिना सूचना दिए गलत चौहद्दी लिखाकर वास्तविक भूमि स्वामियों को खसरे से बेदखल करा दिया है। पूरे मामले में जल्द से जल्द जांच कराने और दोषियों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।