Rewa news:महापौर बाबा ने निगम अधिकारियों की बैठक लेकर रीवा को बेहतर रैंक दिलाने,सर्वे के बारे में लोगों को बताया!

Rewa news:महापौर बाबा ने निगम अधिकारियों की बैठक लेकर रीवा को बेहतर रैंक दिलाने,सर्वे के बारे में लोगों को बताया!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा. नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर महापौर अजय मिश्रा ने अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वच्छता तभी संभव है, जब हर नागरिक स्वयं इसके प्रति जागरूक हो। निगम के कर्मचारी और वालेंटियर्स लोगों के बीच जाकर उन्हें बताएं कि उनके सहयोग से किस तरह से रीवा शहर को अच्छी रैंक मिल सकती है। इसमें लोगों का सकारात्मक सहयोग मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

 

महापौर ने निर्देश दिए कि खुले में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई भी की जाए।

वार्डों में कचरा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए रेमकी कंपनी के अधिकारियों को कचरा उठाव समय पर करने और उसकी गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रकाश चौक से कॉलेज चौक,पीली कोठी एवं रसिया मोहल्ला रोड पर डिवाइडर सौंदर्गीकरण तथा जयस्तंभ के सौदर्याकरण की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, रवि तिवारी, गुलाम अहमद,कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, एसबीएम नोडल अधिकारी रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द्र चतुर्वेदी, मुरारी कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version