Rewa news:बदमाश सक्रिय; कार्ड बदल खाते से निकाले ₹1.68 लाख!

Rewa news:बदमाश सक्रिय; कार्ड बदल खाते से निकाले ₹1.68 लाख!
रीवा . एटीएम बूथ में मदद के बहाने ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की गैंग ने फिर शहर में दस्तक दे दी है। बदमाशों ने एक वृद्ध का मदद के बहाने कार्ड बदल लिया और उनके खाते से रुपए निकाल लिये। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
विवि थाना के गांधी नगर खुटेही निवासी रामप्रकाश शुक्ला रुपए निकालने के लिए सिरमौर चौराहा स्थित एटीएम बूथ में गए थे। उन्होंने पैसे निकालने के लिए कार्ड लगाया लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। तभी पीछे खड़ा एक युवक मदद करने के लिए अंदर आ गया।
उसने उनका कार्ड लेकर उसे बदल लिया और उन्हें दूसरा कार्ड पकड़ा दिया। पैसा नहीं निकलने पर वे वापस आ गए। बाद में आरोपी ने उनके खाते से अलग-अलग किस्तों में 1.68 लाख रुपए निकाल लिए। रुपए निकलने का मैसेज उनके मोबाइल में नहीं आया। दूसरे दिन उनको कस्टरकेयर से फोन आया जिसमें उनके कार्ड का गलत उपयोग होने की जानकारी दी गई। उन्होंने तत्काल एटीएम कार्ड बंद करवा दिया लेकिन तब तक उससे रुपए निकल चुके थे। उनको जो कार्ड दिया गया था वह उत्तम गायकवाड़ के नाम पर था। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई (