Rewa news:पानी-बिजली की समस्या से जूझ रहे किसान, नहीं सुन रहा प्रशासन!
रीवा . राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की मासिक बैठक उद्यानिकी परिसर कोठी कम्पाउण्ड में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भक्त प्रहलाद वर्मा ने की। मुख्य अतिथि महासंघ के संगठन महामंत्री रविदत्त सिंह थे। बैठक में किसानों के मुद्दों पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा, इन दिनों किसान पानी और बिजली के संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी बात नहीं सुन रहा है। किसानों ने बताया कि क्योंटी केनाल मुख्य नहर से दुलहरा राजगढ़ गांव में माइनर नहर से पानी नहीं पहुंच रहा है। वहीं दूसरी ओर विद्युत कपंनी कृषिपम्पों का मनमानी बिल दे रही है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जबकि इन दिनों किसानों को सिंचाई के लिए पानी की ज्यादा जरूरत है। मांग की गई है कि तत्काल किसानों की इन समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। बैठक में संगठन के प्रांत अध्यक्ष शोमनाथ कुशवाहा, जगदीश प्रसाद सोंधिया, विवेक पटेल, अनूप सिंह, अरुण कुमार तिवारी, जीतेन्द्र सिंह, रामभान चौरसिया आदि किसान उपस्थित रहे।